मेरा देश मेरा नज़रिया

घटना के 10 दिन बाद आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ #कटिहार_नरसंहार

0 147

बिहार जिसके ऊपर ना जाने इसे आपराधिक राज्य घोषित करने के लिए कई मूवी और वेबसीरीज भी बन चुकी है। लेकिन अब जब बिहार अपने तरक्की की ओर बढ़ रहा है, तभी फिर एक घटना ऐसी हो जाती है जिससे राज्य की छवि खराब होते देर नहीं लगती जिसकी वजह है ट्विटर पर 12 दिसंबर को #कटिहार_नरसंहार ट्रेंड करना। क्या हुआ था कटिहार में, और क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी आइए जानते हैं।

कटिहार नरसंहार की कहानी पूरी निष्पक्षता के साथ

बिहार के कटिहार जिले में 2 दिसंबर की सुबह दो पक्षों में अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी, जहां ये गोलियां चल रही थी वह जगह थी बरारी थानाक्षेत्र के मोहना चांदपुर के पास बकिया दियारा इलाका। जिले के एसपी जितेंद्र कुमार ने इस घटना को गैंगवार बताते हुए इसमें कुल 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार किसी ने 5 तो किसी ने 7 मौत तक का आंकड़ा दिया है।

प्रशासन ने मृतकों का नाम नहीं बताते हुए केवल इतना कहा कि सभी मारे जाने वाले लोग एक ही वर्ग के हैं। इसी के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। दरअसल, बकिया दियारा इलाका गंगा नदी से सटा इलाका है, यह झारखंड के बॉर्डर से भी सटा हुआ इलाका है। इस इलाके में हमेशा ही फसल और जमीन को लेकर दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई होती रही है।

पांच घंटे तक चली गोलीबारी, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया

दो गुटों के बीच चली इस गोलीबारी का सिलसिला करीब 5 घंटे तक चलती रही, इस सब घटना के हो जाने के बाद जब जिले के स्थानीय पुलिस थानों को खबर मिली तब कई थानों के पुलिस फोर्स वारदात वाली जगह पर पहुंच गए, और इलाके में अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी और गश्ती अभियान को बढ़ा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक अब तक 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

इस घटना में नामजद कुल 23 अभियुक्त है, जिसमें 14 भूमिहार, 6 यादव, 2 राजपूत और 1 ब्राह्मण समाज से है। इलाके में या यूं कहें पूरे बिहार में इस घटना को जातीय रंग देकर कुछ नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की भी कोशिश कर रहे हैं।

10 दिन बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #कटिहार_नरसंहार

इतनी बड़ी घटना हो जाने के 10 दिन बाद भी अपराधी पुलिस की चंगुल से बाहर है और इसलिए कुछ लोगों ने 10 दिसंबर (सोमवार) को ट्विटर पर इसे ट्रेंड करा दिया.. जिसमें लोग जल्द से जल्द सरकार और पुलिस प्रशासन से न्याय मांगते हुए दिख रहे हैं।

मारे गए चारों लोगों के घरवालों की तरफ से इस घटना में मोहना चांदपुर गांव के निवासी मोहन ठाकुर पर आरोप लगाते हुए थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। परिवार वालो के अनुसार मृतक किसान है और रंगदारी नहीं देने के कारण उनकी हत्या की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.