मेरा देश मेरा नज़रिया

डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा कुंभ को बता रहे एटम बम, कुंभ से कोरोना का रिश्ता क्या है जानिए ?

0 331

कई जगह कोरोना के कारण लॉकडाउन जैसी स्थिति आ गयी है, वही हरिद्वार में लोग कुंभ में भारी संख्या में शामिल हो रहे है। हरिद्वार की भूमि में उमड़ता श्रद्धालयु का भीड़ कोरोना को जमीन से आसमान तक ले जा सकता है। वैसे भी पुरे देश में कोरोना की संख्या कम तो नहीं हुई है, लेकिन तिगुनी तेज़ी से बढ़ी जरूर है। ऎसे में कुंभ मेला कोरोना के लिए सोने पे सुहागा साबित होगा। जहाँ सरकार लोगो को बिना काम के घर से बहार निकलने से मना कर रही है और सामाजिक दुरी का पालन करने को कह रही है। वही हरिद्वार में बड़ी संख्या में लोग कुंभ स्नान करने के लिए जमा हो रहे है। कोरोना को भूल कर के सैकड़ो लोग एक साथ सामाजिक दुरी का बिना पालन किये गंगा में डुबकी लगा रहे है।

इस पर फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट के जरिए नाराजगी जताया है। रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में कुंभ स्नान की तस्वीर पोस्ट कर लिखते है की “जो आप देख रहे हो वो कुंभ मेला नहीं बल्कि कोरोना एटम बम है, मैं चकित हो रहा हूं कि इस वाइरल एक्सप्लोजन का दोष किसे दिया जाएगा ?” वैसे रामगोपाल वर्मा हमेशा ही हकीकत से लोगो को मिलाते है। वो अपने किये हुए पोस्ट के जरिए लोगो को जागरूक करते रहते है। वैसे भी न ही कोरोनाकाल में पार्टियों की रैलिया बंद हो रही है और ना ही धार्मिक समारोह। बढ़ती कोरोना मरीज़ो कि संख्या दूसरा सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने को भी तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.