साल 2022 के टॉप-3 टी20 बल्लेबाज, 2 भारतीय भी इस लिस्ट में शामिल
टी20 क्रिकेट का साल अगर 2022 को कहें तो गलत नहीं होगा, इस साल एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप समेत कई टी20 टूर्नामेंट आयोजित हुए हैं। अब जब यह साल खत्म होने वाला है, तो इस साल आइए जानते हैं, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज के बारे में।
2022 में कौन रहा टी20 फॉर्मेट का किंग, किसके क्या है इस साल के आंकड़े
1. सूर्यकुमार यादव (भारत)
इस साल 2022 में टीम इंडिया का अपना मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर SKY सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आते हैं। सूर्या ने 2022 में कुल 31 टी20 मैच खेले हैं, जिसकी 31 पारियों में 46.56 की औसत से इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 1164 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े हैं।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी यह भारतीय बल्लेबाज 890 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज है।
2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए भी साल 2022 काफी अच्छा गुजरा है। रिजवान ने इस साल कुल 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसकी 25 पारियों में 45.27 की औसत से इस बल्लेबाज ने 996 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी यह पाकिस्तानी बल्लेबाज 836 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
3. विराट कोहली (भारत)
टीम इंडिया की रन मशीन और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह साल बीते 3 सालो के मुकाबले अच्छा ही रहा है। विराट ने इस साल 20 टी20 मैच खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में 55.78 की औसत से किंग कोहली ने 781 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने इस फॉर्मेट में एशिया कप के आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला शतक पूरा करते हुए कुल 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में विराट कोहली 650 रेटिंग के साथ 13वें स्थान पर काबिज है।