PAK Vs ENG : अपने टेस्ट डेब्यू पर इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने सात विकेट लेकर रचा इतिहास, फिरकी से अंग्रेजो को पिलाया पानी
पाकिस्तान के मुल्तान में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट आज 9 दिसंबर से शुरू हो गया है। आपको बता दें, मुल्तान करीब 16 साल बाद किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। अब इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के टॉप 7 बल्लेबाज को आउट करने वाले दाएं हाथ के लेग स्पिनर का नाम है अबरार अहमद।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 28 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। जिसमें बाबर आजम 61* और शौद शकील 32* रन बनाकर नाबाद है। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 51.4 ओवर में महज 281 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई है।
24 साल के इस युवा गेंदबाज ने झटके सात विकेट

पाकिस्तान कि टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में दाएं हाथ के लेग स्पिनर अबरार अहमद को प्लेइंग 11 में शामिल कर डेब्यू का मौका दिया था। अबरार ने क्या खूब इस मौके को भुनाया है। 24 वर्षीय इस स्पिनर ने अंग्रेजो को अपनी फिरकी में नचाते हुए महज 22 ओवर में 1 मेडन डालते हुए 114 रन देकर टॉप 7 विकेट झटक डाले।
अबरार अहमद के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 14 मैच में 76 विकेट, लिस्ट ए के 12 मैच में 17 विकेट और टी20 के 17 मैच में 19 विकेट दर्ज है।
अबरार के नाम कई कीर्तिमान दर्ज
इस युवा गेंदबाज के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कई नए कीर्तिमान दर्ज हो गए हैं। अबरार टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तान के 13वें और सात विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद नजीर और मोहम्मद जाहिद ने अपने टेस्ट डेब्यू पर सात विकेट झटके थे।
1 दिसंबर से पांच दिसंबर तक रावलपिंडी में चले पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 74 रन की जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।