भारत-बांग्लादेश : पहली पारी में 400 के पार टीम इंडिया, पुजारा-अय्यर-अश्विन ने जड़ा अर्धशतक
भारत-बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यक्रम और नीचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 400 रन के पार चली गई है। मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जड़ा है, तो वहीं स्पिनर कुलदीप यादव ने भी शानदार पारी खेल सबकी वाहवाही बटोरी है।
400 के पार टीम इंडिया, पुजारा श्रेयस ने संभाली पारी
![](https://pronationnews.com/wp-content/uploads/2022/12/test-4-1024x682.jpg)
बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर को टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट महज 48 रन के स्कोर पर गिर चुके थे। जिसमें कप्तान केएल राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (1) रन बना कर चलते बने।
इसके बाद कुछ हद तक पारी को संभालने आए ऋषभ पंत ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना आक्रामक रवैया जारी रखा, इसी दौरान पंत भी अपने 46 रन के स्कोर तक आते-आते चले गए। अब भारत का स्कोर 112 रन पर 4 विकेट हो गया था, पूरा जिम्मा श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा के ऊपर टिका हुआ था, और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए 149 रन बना दिए। इसके बाद पुजारा 203 बॉल पर 11 चौके की मदद से 90 रन के स्कोर पर आउट हो गए। अक्षर पटेल कुछ खास कर नहीं सकें और 14 रन बना कर आउट हो गए।
मैच के दूसरे दिन का हाल, अश्विन-कुलदीप की कमाल की साझेदारी
![](https://pronationnews.com/wp-content/uploads/2022/12/test-1-1024x624.jpg)
मैच के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन पारी की शुरुआत करने आते हैं, लेकिन अपने पहले दिन की पारी में चार रन और अतिरिक्त जोड़ कर श्रेयस अय्यर एक अच्छी पारी खेलने के बाद 192 बॉल पर 86 रन बना आउट हो गए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने 8वें विकेट के लिए बेहतरीन 92 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को 350 के पार कर दिया। अश्विन 113 बॉल पर 58 रन और कुलदीप 114 बॉल पर 40 रन की बेशकीमती पारी खेल कर आउट हुए। अंत में उमेश यादव ने भी 15 रन का अपना योगदान देते हुए भारतीय पारी को 400 के पार पहुंचा दिया। भारतीय पारी 133.5 ओवर खेलने के बाद 404 रन के स्कोर पर समाप्त हुई है।
बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट झटके हैं, वहीं खालिद अहमद और इबादत हुसैन के खाते में 1-1 विकेट गई है।