मेरा देश मेरा नज़रिया

आखिरी दिन जीत के लिए भारत को चाहिए 4 विकेट, डेब्यू बॉय के शतक से बांग्लादेश की जबरदस्त वापसी

0 364

भारत-बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में चल रहा पहला टेस्ट मैच अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है, तो वहीं मेजबान बांग्लादेश जीत से 241 रन दूर है। मैच के चौथे दिन खेल खत्म होने तक भारत द्वारा मिले 513 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं।

बांग्लादेश की जबरदस्त वापसी, डेब्यू बॉय ने जड़ा शतक

मैच के चौथे दिन 42 रन से पारी को आगे बढ़ाने आए बंगलादेशी बल्लेबाजों ने बेहद सुझबूझ दिखाते हुए पूरे दिन खेल कर अपनी टीम का स्कोर 272 रन तक पहुंचा दिया, साथ ही बड़ी बात यह रही कि विकेट भी बचाए रखा और पूरे दिन में भारतीय गेंदबाजों को केवल 6 विकेट ही प्राप्त हो पाई।

इसमें सबसे बड़ा योगदान डेब्यू बॉय जाकिर हसन का रहा, जिन्होंने शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में 224 बॉल का सामना करते हुए 100 रन बना दिए, वहीं दुसरे ओपनर नजमुल हुसैन शांतो ने भी शानदार 67 रन की पारी खेली है। इनदोनो बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार 124 रन की साझेदारी भी की है।

शाकिब-मेहदी क्रीज पर, अक्षर ने झटके 3 विकेट

बांग्लादेश की तरफ से अभी क्रीज पर कप्तान शाकिब अल हसन 69 बॉल पर 40 रन बना कर टिके हुए है, वहीं दूसरे छोड़ पर उनका साथ दे रहे मेहदी हसन मिराज 40 बॉल पर 9 रन बना कर टिके हुए हैं।

भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज़ अक्षर पटेल रहे हैं, जिन्होंने 3 विकेट झटके हैं। वहीं कुलदीप यादव, रवि अश्विन और उमेश यादव के खाते में एक सफलता गई है। वनडे सीरीज 2-1 से गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए यह मैच और सीरीज जीतना इसलिए भी बेहद जरूरी हो जाती है क्योंकि भारत के हारते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी टीम इंडिया बाहर हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.