मेरा देश मेरा नज़रिया

भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया ने घोषित किया अपना स्क्वाड, हुए कई बड़े बदलाव

0 478

नए साल में 3 जनवरी से टीम इंडिया अपने नए मिशन की शुरुआत करने जा रही है। भारतीय टीम साल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज से करने जा रही है। इसके लिए 27 दिसंबर देर रात बीसीसीआई ने टीम के स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है। इस स्क्वाड में टी20 से जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज को आराम दिया गया है, वहीं शिवम मावी और मुकेश कुमार जैसे युवा को मौका दिया गया है।

टीम इंडिया की टी20 और वनडे स्क्वाड:

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में 2024 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम अब युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखाती हुई नजर आ रही है। यही वजह है कि अब टी20 स्क्वाड से सीनियर खिलाड़ियों को आराम के नाम बाहर रखा जा रहा है।

भारत की टी20 स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

भारत की वनडे स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

कुछ इस प्रकार है जनवरी में टीम इंडिया का कार्यक्रम

पहला टी20 – 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा टी20 – 5 जनवरी, पुणे
तीसरा टी20 – 7 जनवरी, राजकोट
पहला वनडे – 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे – 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे – 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

Leave A Reply

Your email address will not be published.