सानिया-शोएब का हुआ तलाक! टेनिस स्टार ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, जब आपका दिल भारी हो..
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक कि खबरें बीते लंबे वक्त से चल रही है। लेकिन दोनों की तरफ से इस पर कुछ भी अधिकारिक रूप से बयान नहीं दिया गया है। इसी बीच सानिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक इमोशनल स्टोरी लगाते हुए कुछ बातें लिखी है, जिसके बाद अब एक बार फिर उनके और शोएब के बीच तलाक की ख़बर तरोताजा हो गई है। आपको बता दें, साल 2010 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने शादी कर लिया था और अभी दोनों के एक बच्चे भी है जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है।
पाक मीडिया का दावा सानिया-शोएब के बीच हुआ तलाक, दोनों अलग-अलग अब..

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक कि खबर यूं ही हवा में नहीं चल रही थी, बल्कि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच तलाक हो चुका है और अब दोनों अलग-अलग रहने भी लगे हैं।
टेनिस स्टार ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, जब आपका दिल..
सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी लगाते हुए लिखा, “आप इंसान है, उजाले और अंधेरे से बने हैं। जब आपका दिल भारी हो या ऐसा कुछ महसूस करें, तो जरूरी है कि आप खुद को ब्रेक देना सीखे। कभी आप कमजोर महसूस कर रहे हैं तो खुद से बेहद प्यार करना सीखे।”
अब सानिया के इसी पोस्ट के बाद से लोग कयास लगाने लगे हैं, कि क्या सच में दोनों के बीच तलाक हो गया है। अभी दोनों की तरफ से इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। जब तक दोनों इस मसले पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ते है तब तक ऐसे ही अफवाहों का बाजार गर्म रहेगा।
सानिया-शोएब का आने वाला है टॉक शो

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक का जल्द ही एक टॉक शो भी आने वाला है, जिसका नाम ‘मिर्जा मलिक शो’ रखा गया है । यह शो एक पाकिस्तानी चैनल पर आएगा