बांग्लादेश के खिलाफ अब दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हुए रोहित शर्मा, साथ में एक और भारतीय हुआ स्क्वाड से बाहर
भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से ढ़ाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले अब बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है, कि टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच से भी बाहर है। उनके साथ टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज भी इस मैच से बाहर हो गए है।
दूसरे टेस्ट से भी रोहित बाहर, फिट होने में लगेगा वक्त

बीसीसीआई ने मंगलवार को एक ट्वीट जारी करते हुए कहा, कि रोहित शर्मा अभी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ और वक्त लगेगा, जिससे वह ठीक से बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सकें। आपको बता दें, रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान अपने बाएं अंगूठे को चोटिल कर बैठे थे।
इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी मांसपेशियों में खींचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सैनी अब सीधा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे, जहां मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी। पहला टेस्ट मैच जो 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच चट्टोग्राम में खेला गया था, इस मैच में भारतीय टीम ने 188 रन से बांग्लादेश को हराकर 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड:
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट