मेरा देश मेरा नज़रिया

राजद सुप्रीमो लालू यादव का सिंगापुर में हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले – बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी

0 301

आज के समय में जहां कुछ लोग बेटो की चाह में बेटियों को जन्म तक नहीं लेने देते हैं, या गलती से जन्म ले भी लिया तो उसके साथ सौतेला व्यवहार तक करने से नहीं हिचकते हैं। उस दौर में लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक मिसाल पेश की है। जिसकी तारीफ हर तरफ, हर कोई कर रहा है। चाहे वो किसी भी धर्म, जाती या राजनीतिक पार्टी से हो। रोहिणी ने अपनी एक किडनी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पापा लालू प्रसाद यादव को डोनेट किया है।

सिंगापुर में हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 5 दिसंबर सोमवार को सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट हो गया है। इसकी जानकारी उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी बहन सांसद मीसा भारती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है। आपको बता दें, बीते लंबे वक्त से लालू यादव बीमार चल रहे हैं, इसी के बाद उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट करने का फैसला कर लिया था। हालांकि कुछ खबर के मुताबिक पहले तो लालू यादव इस बात के लिए तैयार नहीं थे, कि रोहिणी उन्हें अपनी किडनी दे, लेकिन रोहिणी के काफी कहने और दवाब के बाद आखिर में लालू यादव इसके लिए तैयार हो गए।

रोहिणी ने अपने सोशल मीडिया पर पिता की पुरानी तस्वीर के साथ पोस्ट करते हुए लिखा,

माँ-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूँ। आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूँ। आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है। मैं भावुक हो गयी हूँ। आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूँ। जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी, जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूँ तो मेरा परम सौभाग्य होगा। धरती पर भगवान माँ पिता होते है इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फ़र्ज़ है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर की तारीफ

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर रोहिणी के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा, “बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी” गर्व है आप पर… आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए।

आपको बता दें, रोहिणी राजनीति में भी सक्रिय रहती है, और बीजेपी पर कटाक्ष करने या फिर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। इसके बाद भी रोहिणी के इस अच्छे कदम ने गिरिराज सिंह को तारीफ करने पर मजबूर कर ही दिया।

कौन है रोहिणी आचार्य, आइए जानते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के कुल नौ बच्चे हैं, इन्ही में से एक उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य है। वह पेशे से डॉक्टर है और सिंगापुर में ही रहती है। उनकी साल 2002 में अमेरिका बेस सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी हुई थी। वह सिंगापुर में होते हुए भी भारत और बिहार की राजनीति में काफी एक्टिव रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.