मेरा देश मेरा नज़रिया

एशिया कप खेले बिना ही बाहर हो जाएगा पाकिस्तान, PCB चीफ़ ने दिया बड़ा संकेत

0 290

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी अपनी नाकामयाबी को केवल दूसरे के सिर ही मढ़ना जानती है। अपने यहां आए मेहमान टीम को सुरक्षा और बाकी सुविधाएं तो दे नहीं पाती है, और दूसरो को एशिया कप-विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने की धमकी भर देना जानता है।

आपको बता दें हाल ही में 18 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई की तरफ से आयोजित सालाना आम बैठक में यह फैसला लिया गया, कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारत एक न्यूट्रल वेन्यू पर जोर देगा। बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने अब साफ करते हुए अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में यहीं होनी चाहिए। किसी दूसरे जगह पर इसका आयोजन हमें मंजूर नहीं होगा।

एशिया कप खेलने भारत की टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर..

रमीज राजा ने अपने बयान में कहा, “ऐसा नहीं है कि हमारे पास मेजबानी के अधिकार नहीं हैं, और हम इसकी मेजबानी के लिए अनुरोध कर रहे हैं। हमने निष्पक्ष अधिकार जीते हैं। भारत नहीं आएगा तो वे नहीं आए। अगर एशिया कप पाकिस्तान से छीन लिया जाता है, तो शायद हम ही हटेंगे। हमने दिखा दिया है कि हम बेहतरीन टीमों की मेजबानी कर सकते हैं।”

आगे रमीज राजा ने कहा, “मैं मानता हूं कि भारत नहीं आएगा क्योंकि भारत सरकार आने नहीं देगी। ठीक है, लेकिन इस आधार पर एशिया कप को मेजबान से दूर करना सही नहीं है।”

2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छिनना लगभग तय

यह तय माना जा रहा है कि 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीन गया है, क्योंकि भारत के जय शाह बीसीसीआई सचिव के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल ACC के अध्यक्ष भी है और उनकी तरफ से साफ शब्दों में कहा गया है कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जा रही है। आपको बता दें, अगले साल पाकिस्तान में ही 2023 एशिया कप और 2025 में चैंपियंस ट्राफी होनी है। अब अगर इसे वहां से कही और शिफ्ट किया जाता है तो पाकिस्तान का बौखलाना स्वाभाविक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.