पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स की विराट कोहली से गुजारिश, एशिया कप खेलने प्लीज आइए पाकिस्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता एक अलग ही लेवल की है। कोहली के आस-पास भी इन दिनों कोई नहीं है, चाहे बात उनकी रन की करें, या शतक की या फिर फैन्स फालोइंग की। हर मामले में विराट बाकी क्रिकेटरों से कही आगे हैं। इसी सिलसिले में विराट कोहली के पाकिस्तानी फैन ने उनसे एक खास गुजारिश की है, फैन ने विराट से पाकिस्तान आकर एशिया कप खेलने की गुजारिश करते हुए बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से साफ-साफ सटीक फैसला लेते हुए कहा गया है, कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।
पाक फैन की गुजारिश, एशिया कप खेलने आइए पाकिस्तान
पाकिस्तान के मुल्तान में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था, इसी टेस्ट के चौथे दिन हाथ में कार्ड लिए एक फैन ने विराट के लिए उस पर कुछ लिखा था, जिसमें वह कोहली से गुजारिश कर रहा है, कि हाई किंग कोहली, आइए एशिया कप खेलने.. वहीं एक और कार्ड में लिखा था, हम आपको हमारे किंग बाबर आजम से ज्यादा प्यार देंगे।
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान
18 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई की तरफ से आयोजित सालाना आम बैठक में यह फैसला लिया गया, कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारत एक न्यूट्रल वेन्यू पर जोर देगा। बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी साफ-साफ कहा था, कि 2023 में एशिया कप खेलने हम पाकिस्तान नहीं जा रहे, जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भी बयान जारी करते हुए कहा गया, कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती है फिर पाकिस्तान की टीम भी 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगी।