मेरा देश मेरा नज़रिया

चीन में कोरोना से हाहाकार, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया की अपील – देशहित में स्थगित हो भारत जोड़ो यात्रा

0 206

दुनिया भर में कोरोना वायरस फैलाने के दोषी माने जाने वाले देश चीन में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि अस्पतालों में बेड नहीं हैं, मेडिकल की दुकानों में दवाइयां खत्म हो चुकी है। अंतिम संस्कार कराने के लिए 2,000 वेटिंग चल रही है। इसी बीच भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक लेटर जारी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से देशहित में भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की अपील की है। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से भी सरकार पर कई तीखे हमले किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री की अपील, राहुल रोके भारत जोड़ो यात्रा

चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार भी अपनी तैयारियों में लग गई है। इसी संदर्भ में देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी के नाम एक चिट्ठी जारी करते हुए लिखा,

“माननीय श्री राहुल गांधी जी, मैं आपके स्वस्थ्य एवं सकुशल होने की मंगलकामना करता हूं, राजस्थान में आपके चल रहे भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइंस का शख्ती से पालन हो, केवल वैक्सीनेट लोग ही इसमें शामिल हो।”

आगे स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा, अगर यह सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करना संभव नहीं है तो हालात को ध्यान में रखते हुए देशहित में भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दें।

अब इसी के बाद कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार पर करारा हमला किया गया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, सरकार ऐसा करके देश को भटकना चाहती है, अभी गंभीर समस्या चीन विवाद है। दूसरी तरफ लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे अधीर रंजन चौधरी ने कहा, कांग्रेस की इस यात्रा से बीजेपी बौखला गई है।

चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर, 10 लाख मौत की है आशंका

अपने देश में स्थानीय लोगो की भारी विरोध के बाद चीन ने जब से कोविड प्रोटोकोल को हटाया है तभी से एकदम हालात बदतर हो गए हैं, अस्पताल में ना बेड बचे हैं, ना ही मेडिकल स्टोर में दवाई। यहां तक की शमशान घाट भी फुल हो चुकी है, परिवार वालो को अंतिम संस्कार कराने के लिए 2,000 वेटिंग लिस्ट मिल रही है।

अमेरिकी साइंटिस्ट और महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने चेतावनी देते हुए कहा, कि 90 दिन में चीन की 60% आबादी और दुनिया के 10% लोग कोरोना से संक्रमित होंगे। करीब 10 लाख मौतों की आशंका है। चीन बहुत कुछ अभी भी छिपा रहा है, शमशान घाट पर मीडिया के जाने पर भी रोक लगा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.