ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को मिला शानदार प्रदर्शन का अवार्ड, टेस्ट क्रिकेट में बने नंबर-1
आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के इन्फॉर्म बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को काफी फाएदा हुआ है। वह अब टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें, वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे 2 टी20 मैच की सीरीज के साथ 2 टेस्ट मैच भी खेलने हैं। टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया था और अब टेस्ट में भी 1-0 की बढ़त ले चुकी है।
पहले टेस्ट में लाबुशेन ने खेली शानदार पारी, बने नंबर-1 बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 30 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला गया था, जिसकी दोनों पारियों में शतकवीर रहे मार्नस लाबुशेन की बेहतरीन खेल की बदौलत कंगारू ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 164 रन के बड़े अंतर हरा दिया। मार्नस लाबुशेन ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में (204) और दूसरी पारी में नाबाद 104 रन की पारी खेली थी।
लाबुशेन को इस बेहतरीन पारी का इनाम भी जल्दी ही मिल गया, जब आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में उन्हें 935 रेटिंग के साथ नंबर 1 बल्लेबाज बना दिया गया। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना दूसरा टेस्ट मैच 8 से 12 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेलेगी।
आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाज

- मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) – 935 रेटिंग अंक
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 893 रेटिंग अंक
- बाबर आजम (पाकिस्तान) – 879 रेटिंग अंक
- जो रूट (इंग्लैंड) – 876 रेटिंग अंक
- रिषभ पंत (भारत) – 801 रेटिंग अंक