पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच पाने वाले कुलदीप यादव बोले, अब मैं थोड़ा..
भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे दो टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं। पहले टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिखाने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने अब एक बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें, भारतीय टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश पर 188 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी। जिसमें कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे थे।
अब मैं आक्रामक तरीके से गेंद करने की कोशिश कर रहा हूं

पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर भारत की बड़ी जीत में अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए। इसके बाद जब उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया तब कुलदीप ने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने परफॉरमेंस से काफी खुश हूं, मैंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अपना अहम योगदान दिया है। पहली पारी में पिच ज्यादा तेज थी, लेकिन दूसरी पारी में काफी मुश्किल, इसलिए मैंने अपनी लय पर काम करते हुए और तेज गेंद डाली। अब मैं पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं।
लंबे वक्त के बाद टेस्ट में हुई वापसी

भारतीय टीम में एकलौता चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की बांग्लादेश दौरे पर लंबे वक्त के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है, और पहले ही टेस्ट मैच में यह गेंदबाज अपनी कमाल कि गेंदबाजी की बदौलत मैन ऑफ द मैच रहा। कुलदीप यादव की टेस्ट करियर की बात करें तो अबतक केवल 8 टेस्ट खेले इस स्पिनर ने कुल 34 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान कुलदीप 3 बार 5 या उससे अधिक विकेट भी ले चुके हैं।