मेरा देश मेरा नज़रिया

IPL 2023 : BIG UPDATE मिनी ऑक्शन में लगेगी 714 भारतीय समेत कुल 991 खिलाड़ियों की बोली, 277 विदेशी भी शामिल

0 287

आईपीएल 2023 जिसे शुरू होने में वैसे तो अभी काफी वक्त बचा है, लेकिन इसी महीने दिसंबर में इसकी मिनी ऑक्शन होने जा रही है। अब इसी ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बड़ा बयान दिया है। जय शाह ने 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में होने वाली ऑक्शन को लेकर अपने बयान में बोली लगने वाले खिलाड़ियों से लेकर भारतीय विदेशी समेत कुल कितने खिलाड़ी बिक सकते हैं इसकी पूरी जानकारी दी है।

बीसीसीआई सचिव ने अपने बयान में कहा, इस मिनी ऑक्शन में..

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने आईपीएल 2023 से पहले दिसंबर में कोच्चि में होने वाले ऑक्शन पर एक बड़ा बयान दिया है। जय शाह ने बताया कि इस बार मिनी ऑक्शन में 714 भारतीय समेत कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही इस ऑक्शन में इस बार 277 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस नीलामी में भारत समेत कुल 14 देश के खिलाड़ी शामिल होंगे। जय शाह की बयान के मुताबिक इस मिनी ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की बोली लग सकती है। इनमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 30 हो सकती है।

किस देश के कितने विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

आईपीएल की गाइडलाइन के अनुसार अब तक सभी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखने की ही अनुमति है, जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल रह सकते हैं। अगर हम बात होने वाले इस नीलामी लिस्ट की करें तो इनमें सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 57 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका के 52 खिलाड़ी वेस्टइंडीज के 33 खिलाड़ी, इंग्लैंड के 31 खिलाड़ी, न्यूज़ीलैंड के 27 खिलाड़ी, श्रीलंका के 23 खिलाड़ी, अफगानिस्तान के 14 खिलाड़ी, आयरलैंड के 8 खिलाड़ी, नीदरलैंड के 7 खिलाड़ी, बांग्लादेश, यूएई और जिम्बाब्वे के 6-6 खिलाड़ी, नामीबिया के 5 और स्कॉटलैंड के 2 खिलाड़ी शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.