टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने जब से भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्मा संभाला है, तब से ही टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। साथ ही खिलाड़ियों के खेलने के रवैये पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसी पर अब बीसीसीआई काफी गंभीर हो गई है, पहले बीसीसीआई ने पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर नई नियुक्ति निकाली थी, और अब वह टीम मैनेजमेंट में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। अब हम आपको भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा अगले महीने यानी जनवरी में किए जा रहे बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं।
टी20 फॉर्मेट में होगा बड़ा बदलाव, बदल जाएंगे टीम के कोच और कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 फॉर्मेट में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है, मिली खबर के अनुसार बोर्ड टीम इंडिया के टी20 प्रदर्शन से काफी नाराज है। बीते कुछ वक्त से भारतीय टीम मानो टी20 फॉर्मेट में टी20 की तरह खेलना ही भूल गई है। टीम कुछ ज्यादा ही डिफेंसिव मोड में जाती हुई नजर आ रही है। अब बोर्ड इस तरीके को बदलने पर विचार कर रहा है, ऐसे में इस फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान और सपोर्टिंग स्टाफ नियुक्त किया जा सकता है।
इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक, बोर्ड इस बारे में विचार कर रहा है, कि टी-20 फॉर्मेट के लिए अलग कोच लाया जाए। बोर्ड के मुताबिक राहुल द्रविड़ को लेकर सवाल खड़े नहीं हो रहे हैं, बल्कि टाइट शेड्यूल और अलग फॉर्मेट के लिए अलग टीम तैयार की जा रही है। टी-20 का शेड्यूल आगे टाइट होने जा रहा है, ऐसे में हमें भी बदलना होगा।
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, कि जनवरी तक टीम इंडिया को नया कप्तान और नया टी-20 सेटअप मिल जाएगा बता दें, कि नई चयन समिति का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई समिति ही टी-20 फॉर्मेट के नए कप्तान का ऐलान कर सकती है, ऐसी उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया जा सकता है।