EXIT POLL 2022 : गुजरात में लगातार सातवीं बार बड़ी जीत की तरफ बीजेपी, कांग्रेस को 50 से भी कम सीटें मिलने का अनुमान
गुजरात में 5 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त होते ही एग्जिट पोल के नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। जिसमें बीजेपी की एक बार फिर बड़ी जीत होती हुई दिख रही है। इस बार गुजरात में 2 चरणों में मतदान हुई थी जिसके पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीट पर तो दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीट पर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ। आपको बता दें, गुजरात में फिलहाल 27 साल से बीजेपी की ही सरकार चल रही है इसके बावजूद इस बार राज्य में सबसे अधिक सीटें भाजपा को मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में भाजपा की रिकॉर्ड-तोड़ जीत, कांग्रेस की हालत पहले से भी खराब
राज्य में 27 साल से सरकार होने के बाद भी बीजेपी का बंपर जीत के साथ लगातर सातवीं बार वापस आना एक बहुत बड़ी संकेत है भविष्य में बाकी पार्टियों के लिए, कि अगर आपने राज्य का विकास किया है, जनता के हित में कुछ अच्छे काम किए हैं तो जनता भी आपको एक-दो बार नहीं बल्कि बार-बार हर बार झोली भर कर प्यार देगी। गुजरात में टोटल सीट की संख्या 182 है तो बहुमत का आंकड़ा 92 है।
आजतक (एक्सिस माय इंडिया)
भाजपा – 129-151 सीट, कांग्रेस – 16-30 सीट, आप – 9-21 सीट, अन्य – 2-6 सीट
एबीपी न्यूज़ (C Voter)
भाजपा – 128-140 सीट, कांग्रेस – 31-43 सीट, आप – 3-11 सीट, अन्य – 2-6 सीट
रिपब्लिक टीवी
भाजपा – 128-148 सीट, कांग्रेस – 30-42 सीट, आप – 2-10 सीट, अन्य – 0-3 सीट
न्यूज़ 24 (Today’s Chanakya)
भाजपा – 150 सीट, कांग्रेस – 19 सीट, आप – 11 सीट, अन्य – 2 सीट
न्यूज़ एक्स (जन की बात)
भाजपा – 117-140 सीट, कांग्रेस – 34-51 सीट, आप – 6-13 सीट, अन्य – 1-2 सीट
TV9 गुजराती
भाजपा – 125-130 सीट, कांग्रेस – 40-50 सीट, आप – 3-5 सीट, अन्य – 3-7 सीट
जी न्यूज़ (BARC)
भाजपा – 110-125 सीट, कांग्रेस – 45-60 सीट, आप – 1-5 सीट, अन्य – 0-4 सीट
टाइम्स नाउ ETG
भाजपा – 131 सीट, कांग्रेस – 41 सीट, आप – 6 सीट, अन्य – 4 सीट
पोल ऑफ पोल
भाजपा – 132 सीट, कांग्रेस – 38 सीट, आप – 8 सीट, अन्य – 4 सीट
आपको बता दें, साल 2017 में हुए गुजरात चुनाव में भाजपा को 99, कांग्रेस को 77, निर्दलीय 3, बीटीपी 2 और एनसीपी को 1 सीटें मिली थी। भाजपा-कांग्रेस के बीच थोड़ी कांटेदार लड़ाई की तब मुख्य वजह थी हाल ही में लागू हुई नोटबंदी और जीएसटी। जिसे राहुल गांधी ने गब्बर सिंह टैक्स भी बताया था।