भारत की हार पर भड़के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, हमारा एप्रोच एक दशक पुराना ‘इंग्लैंड से सीखने की है जरूरत’
टीम इंडिया बीते कुछ समय से वनडे और टी20 क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। जिसका खामियाजा टीम को द्विपक्षीय सीरीज से लेकर आईसीसी टूर्नामेंट तक में भुगतना पड़ रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर भी अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं। भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर है जहां 3 वनडे मैच की सीरीज में 2-0 से पिछड़ कर सीरीज भी गंवा चुकी है। इसी के बाद अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कुछ बड़ी बात कह डाली है।
भारत का एप्रोच एक दशक पुराना, गलतियों से हमने कुछ नहीं सीखा

वेंकटेश प्रसाद “पूरी दुनिया में भारत कई क्षेत्रों में काफी आगे हो गई है। बात जब लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट खेलने की आती है, तो फिर हमारा एप्रोच एक दशक पुराना है। इंग्लैंड ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद अपने रवैये में बदलाव किया और मुश्किल फैसले लिए और एक बेहतरीन टीम बने। हमे उनसे कुछ सीखने की जरूरत है। भारत को भी इसी तरह के फैसले लेने की जरूरत है। हमने आईपीएल की शुरूआत के बाद से ही कोई भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। इसके अलावा वनडे में भी हमारा रिकॉर्ड खराब है। हमने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है। इसी वजह से हम एक बेहतर टीम नहीं बना पा रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित की बल्लेबाजी क्रम पर उठाए सवाल
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार को पचा नहीं सकें और कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाज क्रम पर सवाल उठाते हुए कहा, कि रोहित जब नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं फिर वो सातवें पर क्यों नहीं आए? आपको बता दें, दूसरे वनडे में आखिर के कुछ ओवरों में रोहित की तूफानी बल्लेबाजी के चलते मैच आखिरी बॉल तक चली गई, जहां 5 रन से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।