मेरा देश मेरा नज़रिया

फीफा वर्ल्ड कप 2022 : रोमांच से भरे फाइनल मुकाबले में मेसी का सपना हुआ पूरा, अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया

0 259

फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला और दुनिया की दो बड़ी टीम थी आमने-सामने, एक तरफ अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी तो दूसरी तरफ थे फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे। आखिरकार हुए इस रोमांचक महामुकाबले में सफलता मिली अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को। एक समय एकतरफा जा रहे इस मुकाबले में जान फूंकी फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे ने। लेकिन मैच का फैसला हुआ अंत में पेनल्टी शूटआउट से। आइए जानते हैं इस फाइनल मुकाबले का पूरा हाल

लियोनेल मेसी का सपना हुआ पूरा, अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराया

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला, जगह क़तर की लुसैल स्टेडियम, जहां तकरीबन 90,000 दर्शक जिसमें आधे से ज्यादा दर्शक अर्जेंटीना के समर्थन में उनकी जर्सी में आए हुए थे। मैच के 80 मिनट तक अर्जेंटीना की टीम आगे चल रही थी, लेकिन इसके बाद अचानक फ्रांस के एम्बाप्पे ने दो गोल दाग कर सभी को स्तब्ध कर दिया।

इस मैच में अपना आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे मेसी का सपना था विश्व विजेता बन कर अपने करियर का समापन करना, जिसके राह में रोड़ा बने थे डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे। 90 मिनट के खेल हो जाने के बाद भी जब मैच का नतीजा नहीं निकला तब आधा घंटा का वक्त और बढ़ाया गया, लेकिन तब भी ड्रॉ रहे इस मैच का फैसला हुआ पेनल्टी शूटआउट से जहां 4-2 के अंतर से अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया।

मैच हारे लेकिन गोल्डन बूट पर एम्बाप्पे का कब्जा

पहले हाफ में दो गोल से आगे चल रही थी अर्जेंटीना की टीम, वहीं फ्रांस की तरफ से कोई गोल अटेम्प्ट नहीं हुई। एक समय अतिरिक्त टाइम के बाद दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबरी पर था, और फैन्स की धड़कन कभी ऊपर तो कभी नीचे हो रही थी।

आखिरकार मैच का नतीजा गया मेसी कि टीम की तरफ लेकिन गोल्डन बूट पर कब्जा जमाया काइलियन एम्बाप्पे ने, इस वर्ल्ड कप में मेसी के नाम 7 गोल तो एम्बाप्पे के नाम 8 गोल रही और एक अतिरिक्त गोल की वजह से गोल्डन बूट फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे ने अपने नाम कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.