मेरा देश मेरा नज़रिया

EXIT POLL 2022 : दिल्ली MCD में चली केजरीवाल की झाड़ू, बड़ी जीत की ओर अग्रसर आम आदमी पार्टी

0 133

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

देश की राजधानी दिल्ली में बीते रविवार (4 दिसंबर) को सभी 250 सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। नतीजे 7 दिसंबर को आने हैं, लेकिन उससे पहले कुछ टीवी चैनल की तरफ से किए गए एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार बड़ी बात निकल कर सामने आ रही है, कि दिल्ली में पहली बार अब एमसीडी पर भी पूर्ण रूप से आप (आम आदमी पार्टी) का कब्जा होने जा रहा है। आपको बता दें, बीते 15 साल से दिल्ली की MCD में भाजपा की सरकार चल रही है, जिसके इस बार बदल जाने के आसार लग रहे हैं।

एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में आप की सुनामी, बीजेपी को 100 से भी कम सीटें

कुछ टीवी चैनल और उनके सहयोगियों द्वारा दिए गए सर्वे की माने तो दिल्ली में भाजपा को बड़ा झटका लगने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके पीछे की एक वजह बढ़ते प्रदुषण, कूड़े की पहाड़, स्थानीय समस्यां, पानी की दिक्कत, एमसीडी कर्मचारियों को देर से मिलते वेतन बताई जा रही है। इस बार पिछली बार से 2% कम हुई मतदान भी एक बड़ी वजह है बीजेपी के पिछड़ने की। सिर्फ 50.47% ही इस बार MCD में मतदान हुई है, वहीं आखिरी बार इसकी प्रतिशत 53.55% थी।

आजतक (एक्सिस माय इंडिया)

भाजपा – 69-91 सीट, आप – 149-171 सीट, कांग्रेस – 3-7 सीट, अन्य – 5-9 सीट

जी न्यूज़ (BARC)

भाजपा – 82-94 सीट, आप – 134-146 सीट, कांग्रेस – 8-14 सीट, अन्य – 14-19 सीट

टाइम्स नाउ (ETG)

भाजपा – 84-94 सीट, आप – 146-156 सीट, कांग्रेस – 6-10 सीट, अन्य – 0-4 सीट

न्यूज़ एक्स (जन की बात)

भाजपा – 70-92 सीट, आप – 159-175 सीट, कांग्रेस – 4-7 सीट, अन्य – 1 सीट

पोल ऑफ पोल

भाजपा – 84 सीट, आप – 154 सीट, कांग्रेस – 6 सीट, अन्य – 6 सीट

आपको बता दें, साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जहां तीसरी बार 272 सीट में से 181 सीट पर प्रचंड जीत दर्ज की थी, वहीं आप को 49 तो कांग्रेस को 31 और अन्य पार्टियों को 11 सीट के साथ संतोष करना पड़ा था। इस बार बहुमत का आंकड़ा 126 है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.