मेरा देश मेरा नज़रिया

Delhi MCD RESULT 2022 : 15 साल बाद एमसीडी से बीजेपी की विदाई, ‘आप’ को मिला पूर्ण बहुमत

0 276

दिल्ली में रविवार (4 दिसंबर) को 250 सीट पर नगर निगम चुनाव के लिए मतदान हुए थे, हालांकि साल के शुरुआत में ही MCD का यह मतदान होना था, जिसे सरकार द्वारा रोक दिया गया था। बाद में तीनों नगर निगम को एक करने के बाद 272 वार्ड वाली यह एमसीडी अब 250 वार्ड की हो गई है। लेकिन आज 7 दिसंबर को आए नतीजे बता रहे हैं कि दिल्ली की जनता को वार्ड कम करने का यह फैसला शायद पसंद नहीं आया है। नतीजे में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल चुकी है। इस बार बहुमत का आंकड़ा 126 था।

एमसीडी से बीजेपी की विदाई, ‘आप’ को मिला पूर्ण बहुमत

दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, 15 साल से नगर निगम और मेयर की सीट पर कब्जा करने वाली बीजेपी पार्टी को इस बार देश की राजधानी की जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस चुनाव में जनता के कुछ खास मुद्दे रहे थे, जिसमें सबसे ज्यादा प्रदुषण, कूड़े का पहाड़, स्थानीय समस्यां, पानी की दिक्कत, एमसीडी कर्मचारियों को देर से मिलते वेतन जैसी चीजे रही है।

चुनाव आयोग द्वारा 250 सीट के नतीजे घोषित

भाजपा – 104

आप – 134

कांग्रेस – 9

अन्य – 3

आपको बता दें, साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जहां तीसरी बार 272 सीट में से 181 सीट पर प्रचंड जीत दर्ज की थी, वहीं आप को 49 तो कांग्रेस को 31 और अन्य पार्टियों को 11 सीट के साथ संतोष करना पड़ा था। इस बार अब विधानसभा के बाद MCD पर भी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का जादू चलता हुआ दिख रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.