HIMACHAL PRADESH ELECTION RESULT : कांटे की टक्कर में कांग्रेस को मिला बहुमत, परंपरा बरकरार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। 68 सीटों वाले इस छोटे से राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चलती रही लेकिन आखिर में कांग्रेस ने बहुमत (35) के आंकड़े को पार कर लिया है। इसी के साथ राज्य के लोगों ने हर पांच साल में सरकार बदलने कि यहां की परंपरा को बरकरार रखा है। आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी जिसमें करीब 75% के आस-पास लोगों ने बढ़ -चढ़ कर मतदान किया।
हिमाचल में कांग्रेस बहुमत के पार, राज्य की परंपरा बरकरार
पहाड़ो पर बसी छोटी सी खूबसूरत राज्य हिमाचल प्रदेश जहां की समझदार जनता हर पांच साल में अपनी सरकार बदल देती है। कुछ ऐसा ही 2022 के इस चुनाव में भी देखने के लिए मिला है। सुबह से चल रही कांटे की टक्कर के बाद आखिरकार दोपहर होते-होते तस्वीर भी साफ़ होती चली गई और कांग्रेस पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। राज्य में वर्तमान के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर है जो खुद चुनाव तो जीत गए लेकिन पार्टी को बहुमत के आंकड़े तक नहीं ले जा सकें। बात अगर आखिरी चुनाव की करें तो 2017 में हुए चुनाव में यहां बीजेपी को 44, कांग्रेस को 21, निर्दलीय 2 और सीपीआई को 1 सीटें मिली थी।
चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीट के नतीजे घोषित
भाजपा – 25
कांग्रेस – 40
आप – 00
अन्य – 3