मेरा देश मेरा नज़रिया

चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्वीट किया MS Dhoni का वीडियो, ख़ुशी से झूमते हुए दिखाई दिए फैंस

0 432

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण इन दिनों क्रिकेट की गतिविधियां पूरी तरीके से बंद है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगभग 10 महीने से प्रतिस्पर्धा क्रिकेट से भी दूरी बनाए हुए है। लेकिन वायरस के कारण आईपीएल को भी आगे की तरफ टाल दिया गया है। ऐसे में धोनी की टीम इंडिया में वापसी काफी लंबी होती हुई दिखाई दे रही है।

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को अपने कप्तान धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उनके फॉलोअर्स की उनके प्रति दीवानगी देखने को मिली है। अगर हालात सामान्य होते तो धोनी समय आईपीएल 13 में चेन्नई की कप्तानी कर रहे होते। इस वीडियो में धोनी दरवाजे से बाहर निकलते हुए बस में बैठने जा रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ सुरेश रैना भी मौजूद है। इस वीडियो में प्रशंसकों को धोनी के लिए चिल्लाते हुए भी देखा जा रहा है।

हालांकि धोनी ने दरवाजे के बाहर निकलते हुए सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड के सैलूट का जवाब दिया और फिर अपने प्रशंसकों की तरफ हाथ में पकड़े अंगूर दिखाते हुए बस में बैठ गए। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है।

“मिठाई का राजा तो यहां मौजूद है। बेहतरीन !” गौरतलब है कि कोविड-19 से भारत में 1 लाख से अधिक लोग संक्रमित है। जबकि 3000 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आकर मौत के घाट पर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.