GUJARAT ELECTION RESULT 2022 : मोदीमय हुआ गुजरात, बीजेपी की लगातार सातवीं बार रिकॉर्ड जीत
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। राज्य में एक बार फिर बीजेपी की एकतरफा जीत हुई है। इस बार कि यह जीत और भी खास इसलिए हो जाती है, क्योंकि अबकी बार मोदी की गुजरात ने सभी पुरानी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 150 से भी अधिक सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है।
आपको बता दें, इससे पहले राज्य में बीते 27 साल से लगातार बीजेपी ने 6 विधानसभा चुनाव जीते थे और अब यह सातवां चुनाव है। आखिरी बार गुजरात में सबसे बड़ी जीत कांग्रेस के माधव सिंह सोलंकी सरकार के नाम है। सोलंकी ने 1985 में 149 सीट के साथ कांग्रेस की राज्य में सरकार बनवाई थी।
गुजरात में भाजपा की रिकॉर्ड जीत, दूर-दूर तक कोई नहीं
मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात बीजेपी ने सभी 182 विधानसभा सभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। और उम्मीद के मुताबिक राज्य में भाजपा की जबरदस्त प्रचंड बहुमत के साथ जीत हुई है। गुजरात में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा तो 92 है, लेकिन आखिरी चुनाव में कड़ी मशक्कत के बाद 99 सीट लाने वाली बीजेपी ने इस बार सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 157 सीट पर आगे चल रही है। तो आखिरी बार 77 सीट पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस का इस बार काफी बुरा हाल है और महज 16 सीटों पर वो आगे चल रही है। इस बार आम आदमी पार्टी भी अ[पना खाता खोलते हुए लगभग 5 सीट पर बढ़त बनाई हुई है।
चुनाव आयोग द्वारा गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीट के नतीजे घोषित
भाजपा – 156
कांग्रेस – 17
आप – 5
अन्य – 4
बीजेपी ने सबसे ज्यादा बार सरकार बनाने के मामले में कि लेफ्ट की बराबरी
गुजरात में इस बंपर जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने देश के किसी राज्य में सबसे ज्यादा बार सरकार बनाने के मामले में लेफ्ट की बराबरी करते हुए सातवीं बार सरकार बनाई है। इससे पहले पश्चिम बंगाल में लेफ्ट पार्टी ने 5 बार ज्योति बसु की नेतृत्व में फिर 2 बार बुद्धदेब भट्टाचार्जी के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।
पश्चिम बंगाल में लेफ्ट पार्टी – 1977, 1982, 1987, 1991, 1996, 2001, 2006
गुजरात में भाजपा – 1995, 1998, 2002, 2007, 2012, 2017, 2022