BCCI की बड़ी बैठक में हो गया फैसला, बदल जाएंगे टीम के कोच और कप्तान
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी जब से बोर्ड के नए प्रेसिडेंट बने हैं, वो एक-एक करके कई बड़े फैसले लेते जा रहे हैं। पहले उन्होंने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी को भंग किया, इसके बाद ज्यादा चोटिल हो रहे खिलाड़ियों को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी किया, और अब टीम इंडिया की टी20 में लचर प्रदर्शन पर गंभीर फैसला लेते हुए कोच और कप्तान की छुट्टी करने पर विचार लगभग हो ही गया है।
बेनतीजा रही BCCI APEX COUNCIL की MEETING
कल 21 दिसंबर को BCCI APEX COUNCIL की हुई MEETING बेनतीजा रही है। इस मीटिंग में भारतीय टीम के कोच और कप्तान पर कुछ बड़े फैसले लिए जाने थे, जिसे अब एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में यह तय हुआ, की सब कुछ नए सलेक्शन कमिटी बनने पर ही Final होगा, फैसला उन्हें ही करना है, और इसके लिए एक सप्ताह के अंदर ही BCCI नई सिलेक्शन कमेटी बहाल करने जा रही है।
कुछ ऐसे बड़े फैसले जो लिए जाएंगे, बीसीसीआई की नई सिलेक्शन कमेटी द्वारा
- 2024 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हार्दिक पांड्या का टी20 कप्तान बनना तय, इस फॉर्मेट में टीम को मिलेगा नया कोच
- हार्दिक को इस पर फैसला लेने के लिए दिया जाएगा एक सप्ताह का वक्त
- 2023 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा बने रह सकते हैं वनडे और टेस्ट कप्तान
- कोच राहुल द्रविड़ पर भी 2023 वर्ल्ड कप तक बीसीसीआई वनडे और टेस्ट क्रिकेट में जताएगी भरोसा
- बीसीसीआई की टाइटल स्पॉन्सर Byju’s पर नई सिलेक्शन कमिटी करेगी फैसला
- बीसीसीआई की जर्सी स्पॉन्सर MPL पर भी लिया जाएगा जल्द ही बड़ा फैसला