तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 513 रन का विशाल लक्ष्य
भारत-बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में चल रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने से पहले बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का विशाल लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अभी भी मेजबान को 471 रन की जरूरत है।
तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने रखा 513 रन का लक्ष्य

मैच के तीसरे दिन खेलने उतरी भारतीय टीम की तरफ से दो-दो शतक आए, जिसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया की इस पारी को शुरू होने से पहले भारत को 255 रन की बढ़त हो चुकी थी, इसके बाद भारत ने शुभमन गिल (110) और चेतेश्वर पुजारा 102 रन की मदद की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खो कर 258 रन बना लिए थे।

इससे पहले सुबह पहली पारी को आगे बढ़ाने आए बंगलादेशी बल्लेबाजी ज्यादा कुछ कर नहीं सकें और 150 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑल-आउट हो गई। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे। भारत की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके तो मोहम्मद सिराज भी 3 विकेट झटक कर मेजबान को पूरी तरह ही मैच से बाहर कर दिया