मेरा देश मेरा नज़रिया

केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी, उनकी जगह इस खिलाड़ी को न्यूज़ीलैंड ने बनाया नया कप्तान

0 587

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के दिग्गज कप्तान और खिलाड़ी केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट से अपनी कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए कुछ बड़ी बात कह डाली है। उनकी जगह कीवी बोर्ड ने दूसरे खिलाड़ी के नाम की घोषणा भी कर दी है। आपको बता दें, केन के साथ इस साल टेस्ट क्रिकेट से 2 और दुनिया के बड़े क्रिकेटर और कप्तान ने इस्तीफा दे दिया है। केन ने अपनी टेस्ट कप्तानी में ही न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब भी दिलाया था।

न्यूज़ीलैंड के केन ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी, बने रहेंगे वनडे, टेस्ट के कप्तान

कीवी टीम के लिए लगभग 38 टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले केन विलियमसन अब टेस्ट क्रिकेट से अपनी कप्तानी छोड़ चुके हैं, हालांकि वह वनडे और टी20 में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए कप्तानी करते रहेंगे।

टेस्ट क्रिकेट से अपनी कप्तानी छोड़ने के बाद केन ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में ब्लैककैप्स की कप्तानी करना एक अविश्वसनीय रूप से मेरे लिए विशेष सम्मान की बात रही है। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर है, और मैंने इस प्रारूप में टीम का नेतृत्व करने की चुनौतियों का आनंद लिया है। कप्तानी के साथ मैदान पर और मैदान के बाहर काम का बोझ बढ़ जाता है। मेरे करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि इस फैसले के लिए यह सही समय है।

आगे केन कहते हैं, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के साथ काफी विचार-विमर्श करने के बाद, हमने महसूस किया कि अगले दो वर्षों में दो विश्व कप के साथ सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तानी जारी रखना बेहतर होगा।

टिम साउदी बने नए टेस्ट कप्तान, लेथम को मिली उपकप्तानी

न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को कीवी क्रिकेट बोर्ड ने नया टेस्ट कप्तान बना दिया है। उनके साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज टॉम लेथम को नया उपकप्तान बनाया गया है।

इस साल केन तीसरे ऐसे क्रिकेटर बने हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अपनी कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उनसे पहले इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट और भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी इसी साल अपनी टेस्ट कप्तानी छोड़ी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.