बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में कई बदलाव, इन्हें मिली कप्तानी-उपकप्तानी की जिम्मेदारी
भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पहले चुनी गई भारतीय टीम की स्क्वाड में कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह उन्हें अब बाहर कर दिया गया है। साथ ही शमी-जडेजा को भी पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाने के कारण बाहर होना पड़ा है। आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (चट्टोग्राम) में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22-26 दिसंबर के बीच शेर ए बांग्ला स्टेडियम (ढ़ाका) में खेला जाना है।
रोहित-जडेजा की जगह अभिमन्यु इश्वरण और सौरभ कुमार को मिला डेब्यू का मौका
बीसीसीआई की तरफ से रविवार को जारी ताजा बयान में बताया गया है, कि अंगूठे में चोट की वजह से कप्तान रोहित शर्मा अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं, वहीं रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी भी अभी अपनी चोट से उबर नहीं पाए है इसलिए उनकी जगह अभिमन्यु इश्वरण और सौरभ कुमार को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे मैच की सीरीज भारतीय टीम को 2-1 से गंवानी पड़ी है। जिसकी एक प्रमुख वजह सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का नहीं होना है।
भारतीय टीम की अपडेट टेस्ट स्क्वाड:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, अभिमन्यु इश्वरण, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट