मेरा देश मेरा नज़रिया

भारत-बांग्लादेश : काम नहीं आया रोहित का संघर्ष, 2-0 से गंवाई सीरीज

0 470

भारत-बांग्लादेश के बीच ढ़ाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने 3 वनडे मैच की सीरीज 2-0 से गंवा दिया है। टीम इंडिया ने इस मैच में 2 बदलाव करते हुए शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल और कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को मौका दिया था। भारत की हार की मुख्य वजह गेंदबाजी के दौरान दीपक चाहर का चोटिल होना और बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा का क्रीज़ पर नहीं उतरना है। रोहित की गैरमौजूदगी में इस मैच में केएल राहुल ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था। आखिरी बॉल पर भारत को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी लेकिन रोहित उस बॉल पर कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए और डॉट बॉल हो गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। एक समय बांग्लादेश ने अपने 6 विकेट महज 19 ओवर में 69 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। इसके बाद महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज ने सांतवे विकेट के लिए शानदार 148 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।

महमूदुल्लाह ने 96 बॉल पर संयम के साथ 77 रन की पारी खेली, तो मेहदी हसन मिराज ने 83 बॉल पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 100* रन की शानदार शतकीय पारी खेल बांग्लादेश का स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन तक पहुंचा दिया। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 3, उमरान मलिक ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके। दीपक चाहर इस मैच में केवल 3 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए और हेमस्ट्रिंग की समस्या के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा जिसका खामियाजा भी डेथ के ओवरों में टीम को भुगतना पड़ा है।

चोटिल कप्तान, नहीं मिला टीम का साथ, 5 रन से भारत की हार

बांग्लादेश से मिले 272 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का साथ तो पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ही छोड़ दिया था, जब फील्डिंग के दौरान पारी की दूसरी ओवर में ही रोहित को अंगूठे में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल भी जाना पड़ा था। इसके बाद भारतीय पारी में वो बल्लेबाजी के लिए 7 विकेट गिर जाने के बाद उतरे लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।

ओपनिंग करने आए विराट कोहली और शिखर धवन जिसमें कोहली 5 रन और धवन 8 रन बनाकर सस्ते में चलते बने। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर (11) और केएल राहुल (14) रन बनाकर चलते बने। पांचवे विकेट के लिए अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर के बीच 107 रन की शानदार साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं अक्षर पटेल भी कुछ हद तक संघर्ष करने के बाद 56 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में जान फूंकते हुए 28 बॉल पर 51* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। आखिरकार भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट खो कर 266 रन तक ही पहुंच सकी। बांग्लादेश की तरफ से इबादत हुसैन 3 विकेट, शाकिब अल हसन 2 विकेट और मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान 1 विकेट और महमूदुल्लाह ने 1 विकेट झटके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.