मेरा देश मेरा नज़रिया

दिल्ली MCD में बड़ी जीत के बाद केजरीवाल बोले, सबसे पहले अब उनका काम करेंगे जिन्होंने हमें वोट नहीं किया

0 317

दिल्ली एमसीडी पर अब आम आदमी पार्टी का कब्जा हो चुका है। इससे पहले बीते 15 साल से इस पर भाजपा का शासन था। MCD में पहली बार मिली इस जीत से गदगद सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि हमे अहंकार नहीं करना है। हमें अब उनका काम करना है जिन्होंने हमें वोट नहीं किया है।

MCD में जीत के बाद केजरीवाल बोले, दिल्ली को साफ करने में सबका सहयोग चाहिए

अरविंद केजरीवाल “दिल्ली की जनता को इस जीत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने हमें इतना प्यार किया, अपने दिल में बसाया अब हमारी बारी है, हम दिल्ली को साफ़ करेंगे। इसके लिए जो जीत कर आए हैं उनका भी, जो हार गए हैं उनका भी साथ ही आप कार्यकर्ता, बच्चे महिलाएं सभी के साथ मिलकर हम दिल्ली को साफ करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री जी का भी हमें सहयोग चाहिए।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें अहंकार नहीं करना है। जिन्होंने भी अहंकार किया है उनका पतन हुआ है। अब हमें सबसे पहला काम उनके लिए करना है जिन्होंने हमें वोट नहीं किया है। किसी से लड़ना नहीं है, गाली गलौज नहीं करना है। आम आदमी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को लोग देखे तो कहें ये सच्ची और इमानदार पार्टी वाले हैं। हमने स्कूल और अस्पताल पर दिन-रात मेहनत किया था और आज ये जीत उन सभी कामों पर मुहर है।”

दिल्ली MCD में आप को पूर्ण बहुमत, भाजपा भी 100 के पार

एमसीडी चुनाव के सभी 250 सीट के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिसमें बीजेपी को 104 वार्ड में जीत तो आम आदमी पार्टी को 134 वार्ड में जीत मिली है। वहीं कांग्रेस के खाते में 9 वार्ड और अन्य को 3 वार्ड में जीत मिली है। इससे पहले साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जहां तीसरी बार 272 सीट में से 181 सीट पर प्रचंड जीत दर्ज की थी, वहीं आप को 49 तो कांग्रेस को 31 और अन्य पार्टियों को 11 सीट के साथ संतोष करना पड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.