IND Vs BAN : रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हराया, मेहदी हसन मिराज ने बदला मैच
रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की यह पहली सीरीज थी। लेकिन लगातार टीम को मिल रही हार और असफलता के बाद अब रोहित की कप्तानी और द्रविड़ की कोचिंग पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ ढ़ाका में खेले गए पहले वनडे में भारत को 1 विकेट की हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान ने आखिरी विकेट के लिए 39 बॉल पर 51 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया के जबड़े से इस मैच को छीन लिया है।
इस मैच में वनडे स्क्वाड से ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद उनकी जगह शाहबाज अहमद और मोहम्मद शमी की जगह स्क्वाड में आए उमरान मलिक की जगह कुलदीप सेन को डेब्यू का मौका दिया गया था। आपको बता दें, तीन वनडे मैच की इस सीरीज से सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन समेत हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि अश्विन और रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी को भी बाहर रखा गया है।
शाकिब-इबादत के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरी मैच में जकड़ कर रखा। जिससे टीम इंडिया को खुलकर खेलने का मौका तक नहीं मिल सका। 100 रन के भीतर ही टीम के चार प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा (27), शिखर धवन (7), विराट कोहली (9), और श्रेयस अय्यर (24) रन बना कर चलते बने। इसके बाद केएल राहुल ने 73 रन और वाशिंगटन सुंदर 19 रन की पारी खेल भारत का स्कोर 150 रन के पार तक पहुंचा दिया। आखिर में पूरी टीम इंडिया महज 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई।
बांग्लादेश की तरफ से अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी 10 ओवर की गेंदबाजी में महज 36 रन देते हुए 5 विकेट तो इबादत हुसैन ने 8.2 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 47 रन देते हुए 4 विकेट झटके। वहीं मेहदी हसन मिराज को भी 1 सफलता मिली।
बल्लेबाजी में बांग्लादेश का भी रहा कुछ भारत जैसा ही हाल

भारत की तरफ से मिले 187 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की हालत भी कुछ टीम इंडिया जैसी ही रही। बांग्लादेश ने भी महज 23.3 ओवर 95 रन बनाते हुए अपने 4 विकेट गवां डाले, जिसमें नजमुल हुसैन शान्तो (0), अनामुल हक (14), कप्तान लिटन दास (41) और शाकिब अल हसन ने 29 रन की पारी खेली। इसके बाद मुशफिकुर रहीम (18) महमूदुल्लाह ने (14) रन की पारी खेली। लेकिन हार ना मानते हुए मेहदी हसन मिराज ने शानदार 39 बॉल पर 38 नाबाद और मुस्ताफिजुर रहमान ने 11 बॉल पर 10 रन की नाबाद पारी खेल कर बांग्लादेश को 46वें ओवर में ही 1 विकेट से मैच जीता दिया।
भारत की तरफ से इस मैच में मोहम्मद सिराज 3 विकेट, कुलदीप सेन 2 विकेट, वाशिंगटन सुंदर 2 विकेट, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के खाते में 1 सफलता हाथ लगी।