मेरा देश मेरा नज़रिया

गुजरात चुनाव में भाजपा के जीतते ही बन जाएगी ये नई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनेगी देश की दूसरी राजनीतिक पार्टी

0 865

गुजरात भारत का एक ऐसा विकसित राज्य जिसकी प्रशंसा पक्ष हो या विपक्ष हर कोई किए बिना नहीं रह पाता है। वही गुजरात आज एक और नई कामयाबी या यूं कहें की रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़ा है। गुजरात का विकास मॉडल जिसकी चर्चे पूरे देश में अक्सर होती रहती हैं, इसके पीछे की कहानी शायद ही आपको पता होंगी, जिसे हम आज बताने जा रहे हैं।

सत्ता विरोधी लहर के बावजूद 27 साल से राज्य में है BJP की सरकार

अगर कोई पार्टी बीते 27 साल से किसी एक राज्य में लगातार जीत रही हो, तो इस जीत को केवल एक संयोग या जनता को दिग्भ्रमित कर के प्राप्त की हुई जीत नहीं समझा जाना चाहिए। इसके पीछे की वजह है भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा किए काम और तीन बार के राज्य के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी पर लोगों का अटूट विश्वास। गुजरात में बीजेपी ने अब तक लगातार 6 विधानसभा चुनाव जीते हैं, जो कोई आम बात नहीं है।

चुनाव में हमने कई राज्यों में देखा है अगर किसी राज्य सरकार ने काम नहीं किया और केवल खोखले वादे करके जनता को ठगा है तो जनता ने उन्हें 5 साल में ही सबक भी सिखा दिया है, लेकिन 27 साल और 6 बार सत्ता विरोधी लहर के बाद भी कोई सरकार बना लेता है तो यकीनन कुछ तो खास बात होगी उस पार्टी में और उसके शीर्ष नेतृत्व में।

2022 चुनाव में जीतते ही BJP के नाम दर्ज हो जाएगी ये नई रिकॉर्ड

गुजरात 2022 विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी जीत दर्ज कर लेती है, तो इसके साथ ही भाजपा और लेफ्ट दोनों 7-7 बार किसी राज्य में सरकार बनाने की बराबरी कर लेंगे। पश्चिम बंगाल में लेफ्ट पार्टी ने पहले 5 बार ज्योति बसु की नेतृत्व में फिर 2 बार बुद्धदेब भट्टाचार्जी के नेतृत्व में सरकार बनाई है। बात गुजरात की करें तो यहां बीजेपी ने अब तक तीन बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसके अलावा केशुभाई पटेल, आनंदीबेन पटेल और विजय रुपानी के नेतृत्व में सरकार बनाई है। अभी गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग के समाप्त होने के बाद 5 दिसंबर को दूसरे और आखिरी चरण की मतदान होनी है। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

पश्चिम बंगाल – 1977, 1982, 1987, 1991, 1996, 2001, 2006
गुजरात – 1995, 1998, 2002, 2007, 2012, 2017

Leave A Reply

Your email address will not be published.