मेरा देश मेरा नज़रिया

भारत-बांग्लादेश : पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित 11, जानें मोहम्मद शमी की जगह अब किसे किया गया वनडे स्क्वाड में शामिल

0 673

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है। भारतीय टीम अपना आखिरी वनडे सीरीज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शिखर धवन की कप्तानी में 1-0 से हारकर आ रही है, तो वहीं बांग्लादेश की टीम भी अगस्त में 3 वनडे मैच की सीरीज खेलने जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी जहां उसे मेजबान ने 2-1 से हरा दिया था। भारतीय टीम ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं दी है।

भारत की वनडे स्क्वाड में आखिरी वक्त पर बड़ा बदलाव करते हुए मोहम्मद शमी की जगह अब तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया गया है। कंधे में चोट की वजह से शमी को बाहर कर दिया गया है। टीम इंडिया अपना पहला वनडे मैच 4 दिसंबर (रविवार) को ढ़ाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेलने जा रही है। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होंगी।

पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और उमरान मलिक

इस मैच में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, विकेट कीपर बल्लेबाज इशान किशन उनके साथ राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार को भी प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है।

दोनों टीमों की वनडे स्क्वाड कुछ इस प्रकार है

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

बांग्लादेश – तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शांतो, अफीफ हुसैन, महमूदुल्लाह, यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, इबादत हुसैन और नासुम अहमद

Leave A Reply

Your email address will not be published.