मेरा देश मेरा नज़रिया

स्कूल की आईडी पर लेकर आधार कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाली का पर्दाफाश एसडीएम ने की कार्रवाई

0 360

कानपुर देहात जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देशन में अकबरपुर तहसील क्षेत्र के रूरा मिश्रा मार्केट में आधार कार्ड बनाने व संशोधन के नाम पर 200 से ₹500 तक वसूली करने के मामले में आखिरकार उपजिलाधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार ने पर्दाफाश करते हुए दुकान को सील कराया गया दुकान संचालक सूर्यभान सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है सबसे अहम बात तो यह है

उक्त व्यक्ति बेसिक शिक्षा विभाग में अनुदेशक पद पर भी तैनात है उक्त व्यक्ति द्वारा पिछले कई सालों से लोगों से निर्धारित शुल्क से कहीं ज्यादा स्कूलों में बच्चों के आधार कार्ड बनाने की आईडी पर रूरा मिश्रा मार्केट में दुकान संचालित कर ठगी कर रहा था।

आखिरकार बकरे की मां कब तक सिन्नी बांटेगी अंजाम आज खराब हुआ हालांकि पूर्व में 20 शिकायतों के आधार पर संबंधित दुकान संचालक पर जांच हुई थी। डेरापुर के विमल गौर ने शिकायत करते हुए बताया कि मैंने अपने बच्चों के दो आधार संशोधन व एक नवीन आधार कार्ड बनाने के नाम पर उनके द्वारा ₹800 लिए गए थे इस मामले में एसडीएम व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंच जांच की तो मौके पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर कतारों में खड़े लोगों ने बयान दिए वितरित आधार कार्ड ₹200 लेकर आधार कार्ड बनाया जा रहा है

इस मामले में उप जिलाधिकारी ने बताया कि बयान नोट कर रूरा थाने में एफ आई आर दर्ज कराने की तहरीर भेजी गई है तथा अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी

राघवेंद्र सिंह (कानपुर देहात)

Leave A Reply

Your email address will not be published.