मेरा देश मेरा नज़रिया

सेंटर प्वाइंट के रेस्टोरेंट संचालक के बेटे की फेसबुक-ट्विटर आईडी हैक

0 428

महानगर के सेंटर प्वाइंट चौराहा स्थित एक नामचीन रेस्टोरेंट के संचालक दीपक गर्ग के बेटे भारत गर्ग का किसी ने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है। दोनों पर आईएसआईएस का लोगो लगा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। शिकायत के आधार पर एसएसपी ने साइबर सेल को जांच सौपी है। वहां से फेसबुक मुख्यालय को पत्र लिखकर हैकर के अकाउंट के संबंध में डिटेल मांगी गई है।

सेंटर प्वाइंट पर फास्ट फूड रेस्टोरेंट के मालिक दीपक गर्ग का पास में ही आवास है। उनके बेटे भारत गर्ग के मुताबिक पांच अगस्त की देर शाम को दोस्तों ने उसको फोन कर बताया कि फेसबुक और ट्विटर एकाउंट का लोगो बदल गया है। उस पर आईएसआईएस का लोगो लगा है। इस पर तत्काल आईडी खोलने की कोशिश की। मगर, आईडी नहीं खुलीं। दोस्तों से भी मदद ली। पर, सफलता नहीं मिली। इस पर एसएसपी को मामले की शिकायत की गई है।


एसएसपी मुनिराज जी के मुताबिक, मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है। फेसबुक को भी पत्र लिखा गया है। वहां से आईडी का इस्तेमाल कहां हो रहा है और उक्त सिस्टम का आईपी एड्रेस क्या है। इसकी जानकारी मिल जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अफवाहों को लेकर एसएसपी की अपील


अलीगढ़। एसएसपी मुनिराज जी ने सोशल मीडिया पर अफवाहों को लेकर एक अपील जारी की है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम आदि पर अमर्यादित, भड़काऊ पोस्ट न करें, न वीडियो, भ्रामक खबरों को पोस्ट या फारवर्ड करने से बचें। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि किसी भी तथ्य की बिना पुष्टि किए सोशल मीडिया पर शेयर न करें। सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी कर रहा है। इस तरह के प्रकरण में सीधे मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.